मोहब्बत हैं हमे आपसे,
इसलिये आप हमे बोहोत खूबसुरत लगते हो.
आप खूबसुरत हो,
इसलिये आपसे मोहब्बत नहीं हैं.
अगर आपको भी हमसे मोहब्बत होगी ना,
तो हम भी आपको खूबसुरत ही लगने लगेंगे.
मोहब्बत पवित्र होती हैं,
उसे आप अपवित्र ना समझना.
और मोहब्बत नहीं हुई ना आपको हमसे तो बता देना हमे,
हमारे दिल मैं आपके लिये बोहोत इज्जत हैं.
आपकी इज्जत हम करते थे, करते हैं,
और हमेशा करते रहेंगे.
क्योंकी
“मोहब्बत का एक नाम इज्जत हैं”…
(उसे बेइज्जत ना करे)